top of page
Writer's pictureMrityunjay Kashyap

मुझे ग़म नहीं

क़ाबिल-ए-ख़्वाहिश-ओ-आरज़ू हम नहीं,

यह चकोर-ओ-मह-ए-नौ सा आलम नहीं।


मुझ पे एहसान बाक़ी रहेगा तेरा,

वक़्त ज़ख़्म-ए-जुबाँ का है मरहम नहीं।


भूल जौर-ओ-जफ़ा की हदें ज़ुल्म कर,

हूँ ज़बां का सताया मुझे ग़म नहीं।


नूर शम्स-ओ-क़मर सा रुख़-ए-ज़र्द पर,

बिन फ़रेब-ए-निगाँ के है क़ायम नहीं।


बन्दगी से भी पिगला नहीं तू ख़ुदा,

क़ल्ब तेरा हजर सा मुलायम नहीं।


ज़ीस्त-ए-मुख़्तसर पर ग़ुरूर-ओ-गुमाँ,

है गिल-ओ-आब का बूद हरदम नहीं।


आज़माँ लो मेरी आज मेहर-ओ-वफ़ा,

दास्ताँ-ए-उमर इम्तिहाँ कम नहीं।


मान लूँ दिल तेरा ख़ालिस-ओ-पाक है,

शक्ल-ओ-सूरत पे तौबा या मातम नहीं।


इल्तिमास-ए-दु'आ हर दफ़ा की यही,

इन को 'मुतरिब' के जैसा मिले ग़म नहीं।

38 views0 comments

Recent Posts

See All

Kommentare

Kommentare konnten nicht geladen werden
Es gab ein technisches Problem. Verbinde dich erneut oder aktualisiere die Seite.

CATEGORIES

Posts Archive

Tags

bottom of page